गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के नवागढ़ में एक पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जमीन दुरुस्तीकरण के बदले पटवारी ने एक व्यक्ति से 12 हजार 500 रुपए की मांग की थी। जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है।
लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जांजगीर जिले के नवागढ़ से निकलकर सामने आ रहा है। जहां जमीन दुरुस्तीकरण के बदले पटवारी ज्योतिष सर्वे ने अजय कोसले नामक व्यक्ति से 15 हजार 500 रुपयों की घूस मांगी। अजय ने पटवारी को रुपए देने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब कलेक्टर से शिकायत कर पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
बाईट अजय कोसले शिकायत कर्ता
सोशल मीडिया में जिस पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है उसके खिलाफ काफी शिकायतें सामने आई है। बताया जा रहा है,कि बिना रिश्वत लिए वह कोई भी काम नहीं करता। जिससे पूरे क्षेत्र की जनता उससे काफी त्रस्त है। कलेक्टर से मामले की शिकायत हुई है देखने वाली बात होगी,कि उसके खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।