रायपुर : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। दुर्ग, रायपुर और विशाखापट्टनम के रेल यात्रियों के लिए वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही। जो कि दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरु होने से दुर्ग से विशाखापट्टनम की दूरी 3 घंटे कम हो जाएंगी। अगले सप्ताह तक पहला ट्रायल होगा।
वंदेभारत में रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर महज सवा 8 घंटे में पूरा हो सकेगा। दुर्ग से रायपुर, खरियार रोड, विजयनगरम के रास्ते विशाखापट्टनम पहुंचेगी। जिसके लिए रायपुर मंडल ने इसकी तैयारी कर ली है।
पहला ट्रायल अगले सप्ताह के भीतर होगा, और रायपुर मंडल ने इस नई ट्रेन सेवा की पूरी तैयारी कर ली है। वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की यात्रा का अनुभव मिलेगा और वे अपनी मंजिल तक अधिक सुविधाजनक और तेज़ तरीके से पहुँच सकेंगे।