दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के 400 पंचायत सचिव जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय में धरना दे रहे हैं। एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। पंचायत संबंधित सारे काम ठप्प पड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के सचिव अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर हैं। इसी के तहत बेमेतरा जिला के 429 पंचायतों में कार्यरत 400 पंचायत सचिव जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर में धरने पर बैठे हैं। जिससे पंचायत स्तर के सारे काम ठप्प पड़े हुए हैं।
वहीं ग्रामीण पंचायत संबंधी काम कराने के लिए भटकने को मजबूर हैं। सचिव संघ जिलाध्यक्ष सीएम त्रिपाठी ने बताया कि लगातार 50 दिन से एक सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर है और सरकार की ओर से किसी अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।
अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और जब तक मांग पूरी होती धरने पर रहेंगे।