लखनऊ नगर निगम ने गृहकर की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। मार्च तक जमा न करने पर बकाया गृहकर पर 12 प्रतिशत वसूला जाएगा।
गृहकर जमा नहीं करने वालों पर अब नगर निगम सख्ती करेगा। मार्च तक जमा न करने पर बकाया गृहकर पर 12 प्रतिशत वसूला जाएगा। आवश्यकतानुसार खास सीज करने, सीलिंग व कुर्की की कार्रवाई भी होगी। शहर में सात लाख से अधिक प्रॉपर्टी हैं, जिसमें बकायेदार व्यावसायिक प्रॉपर्टी भी हैं, जिन पर कड़ाई से कार्रवाई होगी।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहर में सात लाख से अधिक प्रॉपर्टी है। अब तक तीन लाख 92 हजार प्रॉपर्टी का गृहकर जमा हो चुका है। तीन लाख आठ हजार ऐसे प्रॉपर्टी धारक हैं, जिन्होंने अब तक गृहकर नहीं जमा किया है। शहर में 86000 व्यावसायिक भवन भी हैं, जिनमें से 55 हजार का गृहकर जमा हो चुका है। शेष को जल्द ही नोटिस जारी कर सीलिंग की जाएगी।
ये हैं बड़े बकायेदार
शहर में 81 बड़े बकायेदार हैं जिन्हें एक करोड़ रुपये से अधिक टैक्स जमा करना है। इसके साथ ही 50 लाख रुपये से अधिक टैक्स जमा करने वाले 139 बकायेदार हैं। 50 हजार रुपये से अधिक के 26,300 बकायेदार हैं।
ऐसे ऑनलाइन करें भुगतान
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन हाउस टैक्स पेमेंट के लिए निगम की वेबसाइट lmc.up.nic.in पर जाना होगा। अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाने के बाद करदाता को हाउस आईडी भरनी होगी।
जिसके पास नई हाउस आईडी है, वह उसे भरेगा, लेकिन जिसके पास पुरानी हाउस आईडी है तो उसे नो योर हाउस टैक्स के ऑप्शन में जाकर नई हाउस आईडी जाननी होगी। यह पुरानी हाउस आईडी डालने पर मिल जाएगी। उसे भरने के बाद भवनस्वामी का यूजर आईडी पासवर्ड बन जाएगा, जिसके बाद वह हाउस टैक्स पेमेंट के विकल्प पर जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं।
The post लखनऊ: मार्च तक गृहकर नहीं चुकाया तो लगेगा 12 प्रतिशत लगेगा ब्याज appeared first on CG News | Chhattisgarh News.