Amritpal Singh Arrest Updates : लंदन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों का हुड़दंग देखने को मिला है. यहां खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग में लगे तिरंगे को नीचे उतार दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खालिस्तानी तत्वों का ये गुस्सा भारत में अमृतपाल के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर माना जा रहा है और वे इसको लेकर काफी भड़के हुए हैं.
लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के झंडे और पोस्टर को लेकर उसके समर्थन में नारेबाजी की. इसके साथ ही उनके एक समूह ने रविवार 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. उनके पोस्टर पर लिखा था कि “फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह.”
#WATCH यूनाइटेड किंगडम: खालिस्तानी तत्वों ने लंदन में भारत के उच्चायोग से भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने उनको झंडा उतारने से रोका।
(स्रोत: MATV, लंदन)
(नोट: अंत में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है।) pic.twitter.com/nGkUJRXvhy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
भारत ने ब्रिटिश राजनयिक को किया तलब
खालिस्तानी समर्थकों के हुड़दंग का वीडियो सामने आते ही भारत ने रविवार रात दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास में कथित घटना को लेकर राजनयिक को कड़ा संदेश दिया. जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन उच्चायोग के उप प्रमुख को विदेश मंत्रालय ने तलब किया, क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स (High Commissioner Alex) दिल्ली से बाहर हैं. एलिस ने ट्वीट किया, “मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
खालिस्तानी समर्थकों का वीडियो वायरल
खालिस्तान समर्थकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसमें एक आदमी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. वहीं इस वीडियो में भारतीय झंडे को नीचे उतारते हुए दिखाया गया है. इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बावजूद खालिस्तानी समर्थकों पर कोई असर नहीं हुआ. वे सभी पुलिस के सामने ही ‘भारत सरकार शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाते रहे. इस दौरान उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ भी की.