विश्वास को रिश्तों की नींव कहा जाता है और इसमें शक की गुंजाईश नहीं होती। कहीं शक का बीज थोड़ा भी अंकुरित हुआ, तो समझ लीजिए विनाश निश्चित है। ऐसा ही मामला झिलमिली थाने के अंतर्गत सामने आया है। प्रेम-प्रसंग से दोनों ने शादी की, लेकिन उसके बाद ही असल कहानी शुरू हुई। शादी के बाद पति अपनी पत्नी पर शक करने लगा और यही उसकी मौत का कारण भी बन गया। शक करने से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी। ग्राम डालाबहरा निवासी मृतक विवेक कुमार के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि- उसके बेटे विवेक की हत्या हो गई है और बहू घर से गायब है। पुलिस को पत्नी पर संदेह हुआ और तत्काल झिलमिल पुलिस डालाबहरा गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और विवेक की पत्नी की तलाश शुरू हुई। जल्द ही पुलिस को सफ़लता मिल गई क्योंकि कोरिया ज़िले के बैकुंठपुर के पास पत्नी मिल गई। जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई, तो उसने विवेक की हत्या करना क़ुबूल कर लिया। आरोपिया ने बताया कि- विवेक के सो जाने के बाद, उसने हत्या की है।