रायपुर। राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देशभर में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले पर 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थी से 15 लाख रु ठगी की है। सभी आरोपी मूलतः दिल्ली के निवासी है।
रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आज इस मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत भारतीय अशोक शर्मा को लोन दिलाने का झांसा देकर लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। इस मामले पर कुलुरकुरा हर्षित विहार कॉलोनी निवासी अशोक शर्मा थाना खमतराई क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराया था। अज्ञात नंबर से कॉल करके 15 लाख रुपए लोन देने का आश्वासन दिया था। पीड़ित ने झांसे में आकर अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं फोटो व्हाट्सएप में भेजने दिया। उसके पश्चात अज्ञात धारकों द्वारा दस अलग-अलग बैंकों के खाते के नंबर दिए गए। उसमें रकम डालने को कहा जिस पर प्रार्थी ने अलग-अलग किस्तों में 15 ऊपर डालें। जिसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर ए धारक द्वारा पार्टी को व्हाट्सएप में 25 लाख और 42 लाख रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के फोटो भेज का लोन स्वीकृति हो गया। पैसे को प्राप्त करने हेतु रकम डालने को कहा। जिस पर प्रार्थी को संदेह हुआ और रकम नहीं डाली गई है। इस प्रकार से झांसा देकर प्रार्थी से 15 लाख रुपए की ठगी गिरोह द्वारा किया गया ।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को अज्ञात आरोपी के खिलाफ पतासाजी करने के निर्देश दिए गए। मोबाइल नंबर और बैंक नंबर के आधार पर दस्तावेज एकत्र किया गया। इस दौरान टीम ने दस्तावेज के आधार पर आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहे था। इस दौरान आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी अंशुल के रूप में किया गया। पुलिस ने अंशुल को पालमगांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने मेपर आरोपी ने अन्य साथी के नाम बताए। इस आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में इस तरह के घटना को अंजाम देते थे और लाखों रुपए की ठगी करते थे । आरोपियों के खिलाफ विभिन्न एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
आरोपी नीरज सिंह उर्फ नीर सिंह पिता राजन सिंह उम्र 29 साल , विकास कुमार पिता योगेश कुमार उम्र 29 साल, अंशुल पिता रामदास उम्र 28 साल, बंटी कश्यप पिता जय पाल कश्यप उम्र 31 साल सभी मूलता दिल्ली के निवासी हैं । इन आरोपियों के कब्जे से दो नग एटीएम दो नग पास बुक पुलिस ने जप्त किए हैं ।