नई दिल्ली 07 अगस्त।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता आज बहाल हो गई।
लोकसभा सचिवालय ने श्री गांधी की सदस्यता बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी। केरल के वायनाड से सांसद श्री गांधी को कर्नाटक में एक चुनावी सभा में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर गुजरात के सूरत के ट्रायल कोर्ट द्वारा मानहानि के दो वर्ष की सजा गत मार्च माह में सुनाई गई थी।इसके अगले दिन ही उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
श्री गांधी ने इस सजा पर रोक लगवाने के लिए सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय तथा गुजरात उच्च न्यायालय में अपील की लेकिन उन्हे राहत नही मिली।आखिरकार गत शुक्रवार उच्चतम न्यायालय ने श्री गांधी की दोषसिद्दि पर रोक लगा दी।इस आदेश की प्रति लेकर कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी अगले दिन ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और लोकसभा सचिवालय से सम्पर्क किया।
श्री गांधी की सांसदी बहाल करने में देरी को लेकर कांग्रेस के साथ इंडिया गठबधन के नेता भी सवाल उठा रहे तए और उनकी इसे लेकर सरकार को घेरने की योजना थी लेकिन इससे पहले ही श्री गांधी की सदस्यता बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी गई।
The post वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.