अजयारविंद नामदेव शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में अधिक बिजली उपयोग करने के नाम पर MPEB के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर डरा धमका कर जबरन पैसा ऐंठने का मामला सामने आया है। धनपुरी बिजली विभाग के JE एक आदिवासी उपभोक्ता से 8 हजार रुपए ले लिए। पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड धनपुरी में पदस्थ JE सुखबदन विश्वकर्मा का उपभोक्ता से पैसा लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उपभोक्ता के घर जाकर कार्रवाई नहीं करने के एवज में पहले 15 हजार की मांग की। जब उपभोक्ता व उसकी पत्नी हाथ जोड़कर मिन्नत करते हुए 5 हजार रुपए दिया तो जेई ने 10 हजार देने की बात कहते हुए नाराज हो शासकीय चार पहिया वाहन में जाकर बैठ गए। उपभोक्ता ने कुछ और पैसा जोड़कर जेई को उनके वाहन में दिया तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ और वो भार बढ़ाने की बात कहते हुए निकल गए। मामले में JE सुखबदन का कहना है कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। यह षड्यंत उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया है। मामले की जांच विभाग की विजीलेंस टीम कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m