कोरिया 10 मई 2023/छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे।
उन्होंने मुख्य रूप से विकासखण्ड सोनहत के ग्राम बंशीपुर में 10 लाख की स्वीकृत राशि से चेरवा समाज भवन निर्माण कार्य तथा 1 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि के प्री मैट्रिक छात्रावास तथा अन्य कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत भैंसवार में सामुदाय के लिए हरिजनपारा भैसवार में मेन रोड भैसवार मार्ग पर 01 नग आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य 43 लाख 96 हजार रूपये एवं सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य एवं चेकर टाईल्स फिटिंग 3 लाख रूपये, ग्राम कटगोड़ी में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य 3 लाख रूपये,
ग्राम सोनहत में महामाया मंदिर के पास शेड़ निर्माण कार्य 1 लाख 50 हजार रूपये एवं महामाया मंदिर के पास चबुतरा निर्माण कार्य 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम बोड़ार में अहाता निर्माण कार्य 5 लाख रूपयें, ग्राम बसवाही में सी सी रोड़ निर्माण मेन रोड़ से दिलकुमार घर तक 8 लाख रूपये, ग्राम चकडांड में पुलिया निर्माण कार्य 5 लाख रूपये, ग्राम बेलिया में सी सी रोड़ निर्माण शारदा मंदिर की ओर 6 लाख रूपये,
ग्राम नौगई में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रूपये तथा ग्राम जोगिया में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रूपये, बाजार शेड निर्माण कार्य 50 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा 1316 छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 30 शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इसी क्रम में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पोड़ी में स्थित आश्रित ग्राम परिहत में घुनघुट्टा जलाशय के पास पर्यटन को विकसित करने ट्री हाउस, रेस्टोरेंट एवं अवश्य निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 98 लाख 88 हजार राशि का भूमिपूजन किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने से क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के साथ-साथ यहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
The post विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.