शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में आज पूर्वान्ह 11 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। नामांकन दाखिले के पहले दिन आज अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 05 एवं लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से 04 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किए हैं, जबकि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। आज जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
नामांकन क्रय करने के पहले दिन आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 9 लुण्ड्रा हेतु डॉ प्रीतम राम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से, एलेक्जेंडर केरकेट्टा आम आदमी पार्टी से,अनुक प्रताप सिंह टेकाम हमर राज पार्टी से एवं उर्मिला सिंह, निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर, हेतु संतोष कुमार विश्वकर्मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रामनंदन पैंकरा, हमर राज पार्टी एवं कृष्ण नंदन सिंह, कु. मीरा रवि, अनिल श्रीवास्तव निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर, हेतु राम कुमार टोप्पो, भारतीय जनता पार्टी एवं राम कुमार राम निर्दलीय से नामांकन पत्र क्रय किया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन सूचना अधिकारी कक्ष, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के लिये न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के लिये न्यायालय अपर कलेक्टर अम्बिकापुर कक्ष निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, वहीं 2 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।