राजनांदगांव। विधायक जी का जनता से वादा बस वादा ही रह गया। जिस वादे ने विधायक दलेश्वर साहू को विधायक की कुर्सी तक पहुंचाया, आज उसी जनता में ख़ासी नाराज़गी है। धान खरीदी केंद्र का वादा विधायक ने करमतरा में किया था, लेकिन खोला संबलपुर में। जिसके बाद ग्राम वासियों का गुस्सा फूट पड़ा ।
और दो बार के विधायक व (अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्राधिकरण) केबिनेट मंत्री दर्जा दलेश्वर साहू का पुतला दहन किया। इस पूरे घटना के दौरान सभी ग्रामीण मौजूद रहे और विधायक के विरोध में नारा लगाते रहे ।