बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में पुलिस ने शनिवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मंगलवार को देवेंद्र से मिलने पहुंचे थे। बुधवार को रायपुर के सेन्ट्रल जेल में बड़ी संख्या में भिलाई से महिलाएं देवेंद्र यादव को राखी बांधने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने महिलाओं को गेट पर ही रोक दिया, इसके बाद महिलाएं गुस्से में आ गई और पुलिस के साथ जमकर बहसबाजी करने लगीं। महिलाएं देवेंद्र से मिलने की मांग कर रही थीं और वो गेट पर ही अड़ी रहीं। अंत में जब महिलाओं को भीतर जाने से रोक दिया गया तो उन्होंने अपना विरोध जताते हुए जेल के गेट पर ही राखी बांध दी। राखी बांधने के बाद महिलाओं ने जमकर नारेबाज़ी भी की और प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।