नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने फ्लाईओवर के नीचे मांगों के लिए किसानों ने प्रान्तीय महापंचायत का आयोजन किया। कार्यक्रम में किसानों ने अपनी एकता दिखाते हुए सरकार के खिलाफ मांगे पूरे नहीं होने की शर्त पर कडा रुख अपनाने की बात कही।
गौरतलब है कि किसानों ने सरकार के रवैया पर सवाल खड़े किए हैं ऐसा इसलिए क्योंकि किसने की मांग को सरकार ने जरा भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कार्यो ने बताया कि 5 साल तक धान की कीमत चार हजार रुपये से अधिक एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी,किसानों का कर्ज माफ, तेंदूपत्ता की न्यूनतम कीमत 8 हजार रुपये, व्यक्तिगत बीमा आवारा पशु से फसल बचाने के रक्षक तैनात वगैरह मांगों को लेकर किसानों का महापंचायत कर धरना प्रदर्शन रहा।