रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के मौके पर अपनी महत्वाकांक्षी वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इसकी तैयारी शुरू करने कहा है।
प्रदेश में वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की संभानाओं को देखते हुए ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’’ लागू की जा रही है। इसके कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनकी भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। राज्य में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री बघेल द्वारा वर्ष 2023-24 के प्रस्तुत बजट में 100 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर