बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। बेखौफ़ अवैध चावल भंडारण कर खपाने वाले तस्कर व्यापारी के घर में खाद्य विभाग ने दबिश दी है। 57 बोरी चावल जब्त किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद खाद्य विभाग हरकत में आई। मरवाही थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव का मामला है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान चंगेरी के चावल को भंडारण करने की आशंका जताई जा रही है। मध्यप्रदेश के बाजार में महंगे दामों में चावल बेचने का आरोप लगाया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश में खाद्य विभाग एवं मरवाही पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई है।