परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जनपद पंचायत छुरा में सीईओ अमजद जाफरी के द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 74 पंचायत सचिवों को बैठक में चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। वहीं डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु सभी पंचायत सचिवों को बैंक ऑफ बड़ौदा का क्यु आर कोड भी वितरित किया गया। इसी क्रम में छुरा जनपद पंचायत सीईओ अमजद जाफरी ग्राम धरमपुर एवं देवरी पहुंच कर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किये।