गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद गरियाबंद के बड़े गोबरा से मतदान दल को सुरक्षा बलों के जवान ले जा रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया. वहीं आज जवान के पार्थिव शरीर आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया और बॉडी में जम्मू के लिए रवाना किया गया. शहीद जवान को आज गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एक (पुष्पांजलि समारोह) पुलिस द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा, एसपी अमित तुकाराम कांबले, आब्जरेवर अरुण श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों ने वीर शहीद जवान जोगिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान के परिवार को तत्काल सहायता राशि के रूप में 1 लाख रुपए देने की बात कही है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज उनके गृह राज्य जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया जाएगा.
दरअसल, गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाया गया आइईडी ब्लास्ट हो गया, इससे मतदान दल को वापस लाने गए जम्मू के सांबा जिले के अबताल काटलां निवासी आइटीबीपी जवान जोगिंदर सिंह बलिदान हो गए। उनके पिता दिलीप सिंह व बड़ा भाई भी सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। दो छोटे भाइयों में एक आइटीबीपी और दूसरा बीएसएफ में है।