बिलासपुर—-एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में छात्र प्रतिनिधियों ने तोरवा स्थित चैतन्य टेक्नों स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्र नेताओं ने आज जिला सहायक संचालक को ज्ञापन देकर बताया कि संस्था को शासन से मान्यता नहीं है। बावजूद इसके सीबीएसई पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चों और अभिभावकों से मनमानी वसूली हो रही है। इसके अलावा छात्र छात्राओं को रिजल्ट भी नहीं दिया जा रहा है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव लोकेश नायक की अगुवाई में छात्र नेताओं ने तोरवा स्थित चैतन्य टेक्नों पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्र नेताओं ने जिला सहायक संचालक से लिखित शिकायत कर बताया कि संस्था को मान्यता हासिल नहीं है। बावजूद इसके स्कूल का संचालन किया जा रहा है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिचैतन्य टेक्नो स्कूल का संचालन पूरी तरह अवैध है। संस्था ने कूटरचना और फर्जीवाड़ा कर सीबीएसई के पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है। यह जानते हुए भी कि स्कूल की मान्यता सीबीएसई से प्रात नहीं है। जबकि ऐसा किया जाना ना केवल अपराध है। बल्कि बच्चों और अभिभावकों के साथ अन्याय है।
रंजीत के अनुसार परिजनों से ट्यूशन, किताब, ऑनलाइन क्लासेस और यूनिफार्म के नाम पर दबाव बनाकर प्रबंधन मोटी रकम वसूल रहा है। स्कूल प्रबंधन छात्र छात्राओं को न तो रिजल्ट दे रहा है बल्कि और न ही टीसी ही दे रहा है। शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। इसके चलते स्कूल प्रबंधन मनमानी बाज नहीं आ रहा है।
प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि हमने जिला सहायक संचालक शिक्षा विभाग से तोरवा स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच की मांग की है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को भी कहा है। लोकेश ने कहा कि इसी तरह रायपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के खिलाफ हमने आवाज बुलंद किया। जांच पड़ताल के दौरान स्कूल में भारी अनियमितता सामने आई। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में भारी अनियमितताओं और फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद श्री चैतन्य टेक्नों स्कूल को तत्काल बन्द कर दिया। कमोबेश ऐसी स्थिति बिलासपुर स्थित तोरवा में सामने आ रही है।
छात्र नेताओं ने कहा कि परिजनों की समस्या एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई ने शिक्षा विभाग सहायक संचालक को फर्जीवाड़े के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर जाँच कार्रवाई नहीं होती है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में एनएसयूआई जिला महासचिव शुभम जायसवाल,महासचिव प्रवीण साहू,सुबोध नायक,अंश बाजपेयी,उमेश पटेल,तरुण यादव,हिमांशु सिंह,कामेश पटेल,चिराग,राज नायक,वेदान्त नायडू,मयंक सोनवानी,सोनू सारथी,संजय विशेष रूप से शामिल थे।