लखनऊ. संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. लापरवाही के चलते 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सुरक्षा में तैनात 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव, धर्मेंद्र और महिला आरक्षी निधी देवी को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. इन सभी पर कोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा है. ये सभी पुलिसकर्मी कोर्ट के गेट पर तैनात थे.
इधर, संजीव जीवा का हत्यारोपी शूटर विजय यादव अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है. आरोपी शूटर विजय यादव को लखनऊ जेल भेज दिया गया है. भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ जेल भेजा गया. सीजेएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं लखनऊ पुलिस ने घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल शूटर विजय का बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट की कोर्ट में बुधवार को शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा की हत्या की थी. वकीलों के मुताबिक कोर्ट में भीड़ थी. जीवा सुनवाई का इंतजार कर रहा था. तभी एक शूटर आया और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. मौके पर मौजूद एक महिला की गोद में बच्ची थी. इस दौरान मासूम के पीठ पर गोली लगी है, जो पेट से निकल गई.
The post संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड appeared first on Lalluram.