नेशन अलर्ट/www.nationalert.in
रायपुर। अखिल भारतीय सेवाओं में संविदा आधारित नौकरी का विरोध करने वाली कांग्रेस ने ही एक बार फिर इसी संविदा का सहारा लिया है। रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले को पुन: संविदा पर नौकरी पर रख लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार हुआ करती थी तब कांग्रेस संविदा आधारित नौकरी का पूरजोर विरोध किया करती थी। और तो और उसका विरोध तब और तेज हो गया था जब अमन सिंह संविदा पर राज्य सरकार में नियुक्त हो गए थे। अमन आईआरएस अफसर हुआ करते थे।
दूसरी ओर आज जब कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज है तब सविदा आधारित नौकरी का ही वह सहारा ले रही है। पूर्व में उसने सेवानिवृत्त हो चुके आईएएस को संविदा पर नौकरी पर रख लिया था। अब उसने आईपीएस के लिए भी संविदा पर नौकरी का मार्ग खोल दिया है।
दूसरे आईपीएस पिल्ले
ज्ञात हो कि पूर्व में आईपीएस डीएम अवस्थी संविदा पर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इस हिसाब से पुलिस महानिदेशक जेल संजय पिल्ले संविदा पर नौकरी प्राप्त करने वाले दूसरे आईपीएस हैं। वह पहले भी जेल महानिदेशक रह चुके हैं।
राज्य कैडर के 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले की पत्नी रेणु पिल्ले इसी प्रदेश में आईएएस अफसर हैं। पिल्ले दंपत्ति के सुपुत्र अक्षय पिल्ले ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा क्लीयर कर आईएएस होने का गौरव अर्जित किया है।