ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है.इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन क़े अवसर पर उन्होंने कहा कि “पैगम्बर साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर मैं देश-दुनिया प्रदेश में अमन-शांति और लोगों की खुशहाली की कामना करता हूं और सभी प्रदेशवासियों को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देता हूँ.उनके संदशों ने लाखों लोगों के विचारों और जीवन मूल्यों पर अभूतपूर्व प्रभाव डाला।उन्होंने भाईचारे की भावना को जिंदा रखने की भी अपील की है.
संसदीय सचिव ने इस दिन सभी से कहा कि करुणा और भाईचारा कायम रखें. सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है.हजरत साहब दुनिया में अमन और भाईचारे का संदेश लेकर आए।हजरत साहब के संदेश खुशहाल समाज बनाने की दिशा में हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
The post संसदीय सचिव UD मिंज ने दी ईद-मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद,देश-दुनिया में अमन-शांति की कामना की appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.