महादेव एप्प का नाम तो आपने सुना होगा। जिसमें लाखो- करोड़ों का आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित किया जाता रहा है। पर अब एक नए सट्टा एप्प ने मार्केट पकड़ लिया है। जिसका संचालक दूर बैठक कर अपने गुर्गों की मदद से कांकेर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का काला करोबार चला रहा है। पुलिस ने 6 मामूली सट्टा खिलाने वाले गुर्गों को पकड़ कर कार्यवाही की बात कह रही है पर मुख्य खिलाड़ी तक पहुंचने में पुलिस नाकाम है.
आईपीएल सीजन का खुमार इन दिनों लोगो के दिलों दिमाग में सिर चढ़कर बोल रहा है। सीजन की शुरुआत होते ही कांकेर का सट्टा बाजार भी गर्म है। सूत्र बताते है कि सट्टा का काला करोबार एक एप के माध्यम से कांकेर जिले में संचालित हो रहा है। जिसे ऑपरेट धमतरी जिला का कोई कारोबारी कर रहा है,जो कही दूर बैठ कर सट्टा चला रहा है.
आपने महादेव एप का नाम सुना होगा। जिसमें मैच के दौरान हर बॉल, विकेट, रन सहित अन्य पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। अब तक इस एप के माध्यम से बहुत से लोगों को राज्य के अन्य जिलों में पकड़ा जा चुका है, लेकिन अब एक इस सट्टे के काले कारोबार के लिए नया एप आ गया है। जिसका नाम BET only777 hai। इस एप में NR नाम से आईडी ऑनलाइन संचालित हो रही है और मैच के दौरान करोड़ो रुपए के हार और जीत के दाव भी लगाए जा रहे हैं। जिले के दर्जनों युवा इस काले करोबार में उस करोड़ बाज सटोरिये के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि अब तक आईपील सट्टा के मामलों में 6 लोगो पर कार्यवाही की गई है। ये सभी ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खिला रहे है