सरकारी राशन को व्यापारी को बेचने वाले दुकान संचालक को खाद्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है। दुकान का संचालक आज सुबह-सुबह व्यापारी की पिकअप में सरकारी चावल को लोड करवा रहा था, जिसकी सूचना एसडीएम सहित खाद्य विभाग के अधिकारियों को मिली। वे मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दुकान संचालक को हेर-फ़ेर करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके उपर कार्रवाई भी की। बताया जा रहा है कि- महामाया महिला स्व सहायता समूह के नाम से सक्ती में पीडीएस दुकान संचालित है, जहां काफ़ी लंबे समय से दुकान संचालक पीडीएस चावल की धांधली कर रहा था।