राजनांदगांव।राज्य की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हर वर्ग के चेहरे में खुशहाली ला दी है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर लोग आर्थिक रुप से मजबूत हो रहे हैं। डोंगरगांव विधानसभा के गांवों में जाकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहीं नहीं सरकार की योजनाआें से संबंधित पाम्प्लेट ग्रामीणों को बांटा जा रहा है। ताकि ग्रामीण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। सप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्रामीणों को सरकार की महती योजनाओं से रुबरु कराया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने अथक परिश्रम कर रहे हैं उन्होंने अर्जुनी, बोरतालाव के स्प्ताहिक बाजार के साथ साथ खरखाटोला, पनियाजोब, बननाराकला, कौहापानी में ग्रामाीणों को राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्यास योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, हाट बाजार क्लिनिक की जानकारी दी। साथ ही डोंगरगांव के ग्राम खल्लारी में खाद्यान्न लेने पहुंचे उपभोक्ताओं से राशन संबंधित जानकारी लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।इस दौरान महेंद्र ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार की योजनाओं से ना सिर्फ हर वर्ग का फायदा हो रहा है बल्कि वो आर्थिक रूप से मजबूत हो कर आत्मविश्वास को भी प्राप्त कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए चीजें आसान हुई हैं और प्रदेश पिछले चार वर्षों से विकास के नए सोपान गढ़ रहा है ।इस दौरान अर्जुनी सेक्टर प्रभारी देवेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी मंगलूराम साहू, जनपद सदस्य मोहिनीस साहू, मेढ़ा सरपंच रेखा निषाद, एवन साहू, कार्तिक नंदेश्वर, प्रदीप उज्जवने, चंपालाल चंद्रवंशी, दिनबहार देवदास, प्यारेलाल देवदास, अंतूराम, धनीराम लिल्हारे, पूनम राम यादव, छबिलाल रत्नाकर, दिलीप नंदेश्वर, गोपीचंद साहू व अन्य मौजूद रहे।
The post सरकार की महती योजनाओं से हर वर्ग का हो रहा उत्थान- महेेंद्र यादव पम्पलेट के माध्यम से जन जन तक योजनाओं को पहुंचा रहे महेंद्र appeared first on .