राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के बदले ज्यादा कीमत देनी होगी. वहीं डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है. अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी. वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने की मंजूरी मानसा में कैबिनेट बैठक के दौरान दी गई है.
पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पंजाब सरकार ने कितना बढ़ाया वैट
पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं. पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं. इसमें बढ़ोतरी के बाद मोहाली में एक लीटर पेट्रोल 98.3 की जगह 98.95 रुपये में मिलेगा. वहीं डीजल 88.35 रुपये की जगह 89.25 रुपये में मिलेगा.