मद्देड़ एरिया कमेटी भाकपा (माओवादी) के सचिव बुच्छन्ना ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने प्रेस नोट जारी करके मद्देड़ के बन्देपारा इलाके में हुए मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताया है, जिसमें 8 लाख की इनामी नक्सली मनीला मारी गई थी और उसे पार्टी का सदस्य बता दिया गया था।
बुच्छन्ना ने कहा है कि- साय सरकार अपने ब्राम्हणीय हिंदुत्व फ़ासीवादी एजेंडे के अनुसार आदिवासियों की हत्याएं करवा रही है। उसने जवानों पर भी सनसनीखेज़ आरोप लगाते हुए दावा किया है कि- वहां कोई मुठभेड़ नहीं हुआ और जवानों ने ने महिला नक्सली मनीला के साथ एक एक और ग्रामीण की हत्या की है। उनकी हत्या के बाद जवानों संगठन के पार्टी सदस्य धरमु उर्फ़ बुधू समेत तीन ग्रामीणों को गिरफ़्तार करके अपने साथ ले गए।