Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सीएमएचओ से मेडिकल आफिसर बनाए गए डाक्टर मंडावी

मोहला/राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ ) के प्रभार में परिवर्तन की खबर है. अब तक सीएमएचओ का प्रभार संभाल रहे डा. शेषराम मंडावी जिला चिकित्सालय में मेडिकल आफिसर बनाए गए हैं. शासन के आदेश के बाद अब वह सीएमएचओ नहीं रह गए है.

उल्लेखनीय है कि डा. मंडावी को जिला बनने के बाद मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी ( एमएमसी ) का प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया था. एक तरह से यह उनकी पदोन्नति थी क्यूं कि वह इससे पहले मोहला के खंड चिकित्सा अधिकारी ( बीएमओ ) हुआ करते थे.

शांत एवं मिलनसार स्वभाव के माने जाने वाले डा. मंडावी के स्थान पर राजनांदगांव जिले के घुमका स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डा. विजय कुमार खोब्रागढे़ भेजे गए हैं.

बीएमओ से सीएमएचओ बनाए गए

ज्ञात हो कि डा. खोब्रागढे़ घुमका के बीएमओ के पद पर पदस्थ हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका में रहने के दौरान डा. खोब्रागढे़ कभी किसी विवाद में नहीं फँसे. इसका उन्हें लाभ भी मिला और वह बीएमओ से सीएमएचओ बनने जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने आज एक तबादला सूची जारी की है. इस सूची में प्रदेश के 11 जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी प्रभावित हुए हैं. कहीं पर स्वास्थ्य अधिकारी ( सिविल सर्जन / सीएस ) तो कहीं पर सीएमएचओ बदल दिए गए हैं.

प्रभावित होने वाले जिलों में सारंगढ़ – बिलाईगढ़, बलौदा बाजार – भाटापारा, बेमेतरा, दंतेवाडा़, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, सूरजपुर, बस्तर, बीजापुर, बैकुंठपुर कोरिया, सक्ती शामिल हैं.

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=12597