रायपुर। अनुपूरक बजट पर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि कर्मचारियों को अब 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम ने संविदा कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में भी 27 प्रतिशत की वृद्धि, पटवारियों को 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता, ग्रामीण न्याय आवास योजना की घोषणा की है। अब ग्रामीण परिवारों को भी आवास मिलेगा। तो वहीं अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हज़ार रु अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा हुई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी सत्र 18 से 21 जुलाई तक चलने वाला है। विपक्ष सत्तापक्ष से सवाल कर उन्हें घेरने का प्रयास कर रहे है । इस सत्र में राज्य सरकार 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी। साथ ही बता दें कि इस साल विस चुनाव भी होने वाले है जिससे पहले प्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ आम जनता के लिए भी कई सौंगातें लेकर आ रही है।