15 साल तक भाजपा को मौका मिला था. ना छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनाई, ना राजकीय गीत बनाया, और ना ही तीज-त्योहार मनाए. जब से हमारी सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ की परंपरा से जुड़े तीज-त्योहारों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के हरेली त्योहार मनाए जाने पर तंज कसते हुए कही.
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हरेली कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. भाजपा के कार्यकाल में किसान आत्महत्या करने को बाध्य होते थे. आज किसान चिंता से मुक्त है. छत्तीसगढ़ के गांव-शहर में खुशी का वातावरण माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री के मंच में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल अमित शाह हरेली के दिन आए, उन्होंने गौ माता की पूजा की, वह भी हमारा नकल कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित हरेली कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. भाजपा के कार्यकाल में किसान आत्महत्या करने को बाध्य होते थे. आज किसान चिंता से मुक्त है. छत्तीसगढ़ के गांव-शहर में खुशी का वातावरण माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री के मंच में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल अमित शाह हरेली के दिन आए, उन्होंने गौ माता की पूजा की, वह भी हमारा नकल कर रहे हैं.