रायपुर। सुकमा पोटा केबिन में बच्ची से दुष्कर्म मामला पोटा केबिन की हॉस्टल अधीक्षक निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को निंदनीय बताया। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे, जिन पर सख्त कार्यवाही होगी। पीड़िता को सरकार न्याय दिलाएगी ।
बता दे कि सुकमा जिले के एक ‘पोटा केबिन’ स्कूल में पहली कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित गांवों में स्थापित पूर्व-निर्मित संरचना वाले आवासीय स्कूल ‘पोटा केबिन’ कहलाते हैं।
सुकमा एसपी किरण जी चव्हाण के मुताबिक, कथित घटना 22 जुलाई की रात को हुई, जब छात्रा एर्राबोर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक पोटा केबिन स्कूल के छात्रावास में सो रही थी। चव्हाण के अनुसार, इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया।