नितिन@रायगढ़. जिले के घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम तिलाई पाली से आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एडिशन एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में घरघोड़ा के ग्रामीणों ने बताया है,कि बीते 21अगस्त को चित्रसेन धोबा की संदिग्ध लाश मिली थी। जिसे घरघोड़ा पुलिस आत्महत्या का मामला बता रही है।
ग्रामीण अब इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि चित्रसेन का शव गांव के काजू पेड़ के पास संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला था। मृतक के शरीर में कई जगह पर चोट के निशान भी देखने को मिले थे। जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था।
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है और परिवार के सदस्यों ने कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका भी जाहिर की है। इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए घटना के संदर्भ में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
वहीं मृतक के परिजनो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि वे सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करवाएंगे। अभी मृतक का पी एम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।