एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर, आरोपी फांसी के फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि- महासमुंद ज़िला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर, सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव (चादंन) में ये वारदात हुई है। आरोपी ने हथौड़े और टंगिया से एक एक करके परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीख़ेज़ घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।