हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने अंबाला जिले में चार दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। सरकार ने यह फैसला किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद लिया है।
बता दें कि अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। आज से नौ दिसंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा।
किसान अपनी मांगों को लेकर आज शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे। शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। वाटर कैनन और आंसू गैस युक्त ड्रोन भी लगाए गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने उन 101 किसानों के नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ लिस्ट जारी की है जो आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
The post हरियाणा: किसान आंदोलन के चलते सरकार का बड़ा फैसला appeared first on CG News | Chhattisgarh News.