मनेंद्रगढ़, 29 अगस्त 2023 / विश्व खेल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय मनेंद्रगढ़ एवं क्रीड़ा परिसर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल की अध्यक्षता में हॉकी खेल का आयोजन किया गया। खेलकूद के पश्चात सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, ज़िला खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह एवं खेल से जुड़े प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर वेट लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में विजयी होने पर श्री मयंक सिंह और अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।