04.07.23| जशपुर वन मंडल में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत तथा तीन दिन में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त करने के मामलों के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। इन दिनों जंगलों के आसपास हरियाली बढ़ जाने के बाद रिहायशी इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। कटहल के फलों को खाने के बाद हाथियों का दल गांव में कच्चे घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
कांसाबेल क्षेत्र में दोकड़ा थाना प्रभारी एम.आर . सारथी ने बताया कि पोखराटोली जंगल में याकूब खान नामक ग्रामीण का शव मिला है। उन्होंने कहा कि मौके पर हाथी के पैरों के निशान से हमले के बाद कुचलने से मौत होने का अंदेशा है। पुलिस और वन कर्मियों के दल ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बीते तीन दिन से हाथियों ने बादलखोल अभ्यारण्य और कुनकुरी क्षेत्र में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर देने से पीड़ित परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।