टीआरपी डेस्क
नकली जीएसटी आईटीसी बिल जारी करने वाली पार्टियों के विरुद्ध एक अभियान में छत्तीसगढ़ जीएसटी ने 7 फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जाँच कार्रवाई में जीएसटी कमिश्नरेट की टीम को फ़र्ज़ी आईटीसी बिल जारी करने वाले रैकेट और 68.04 करोड़ की कर चोरी मिली है।
जीएसटी सूत्रों ने बताया कि ये फर्जी फर्में किसी भी प्रकार के माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना आईटीसी प्राप्त करने और छत्तीसगढ़ एवं दूसरे राज्यों के कई अन्य करदाताओं को आईटीसी पारित कर रही थी। फर्जी आईटीसी रैकेट को संचालित करने वाले व्यक्तियों की जल्द ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी ।प्रधान आयुक्त सीजीएसटी , रायपुर अतुल गुप्ता का कहना है कि इन फर्मों में बिज़ोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड , गोल्डन ट्रेडर्स , एआरएल ट्रेडिंग कंपनी , देवी ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेज , कुमार ट्रेडर्स ,सिंह ब्रदर्स शामिल हैं।