बिपत सारथी@पेंड्रा। चुनाव नजदीक आते ही जिले में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है,और जगह-जगह नजर रख रही है इसी बीच अवैध शराब के खिलाफ गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने 3 कार्यवाही करते हुये अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को शराब तस्करी करते हुए मध्य प्रदेश जैतहरी के 4 आरोपीयों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,साथ ही आरोपियों के पास से 90 लीटर मध्य प्रदेश की अंग्रेजी गोवा शराब और सुमो गाड़ी जब्त की गई है। पहली कार्यवाही में मध्य प्रदेश के जैतहरी से अवैध शराब की तस्करी करते हुये छत्तीसगढ़ के कोरबा ले जा रहे 4 शराब तस्करों को धनपुर के पास नाकेबंदी करते हुए पेंड्रा पुलिस ने पकड़ा है।वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 2 अन्य आरोपियों को महुआ शराब बेचते हुए पुलिस ने कोटमी के पथर्रा गांव से पकड़ा है। और शराब को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।