नारायणपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि- आरोपी चिप्स और लाई की बोरियों के बीच गांजा ले जा रहे थे, जिसे ज़ब्त कर लिया गया है। ज़ब्त गांजे की क़ीमत लगभग साठ लाख रुपए है। सुबह 10 बजे आसपास थाने के सामने नारायणपुर पुलिस एमपीसी लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास मारुति सुजुकी वाहन चेकपोस्ट पर पहुंची। जब डिग्गी चेक की गई, तो पुलिसवालों के होश उड़ गए। लाई और चिप्स की बोरियों के बीच 30 पैकेट गांजा रखा हुआ था। आरोपी ये सामान ओडिशा के मलकानगरी से महाराष्ट्र के नागपुर लेकर जा रहे थे। आरोपियों के नाम राहुल राधेश्याम जयसवाल, निवासी नागपुर, मोहन सिंह विश्वकर्मा, निवासी सिवनी मध्यप्रदेश और सचिन नरबद कारेमोरे, निवासी नागपुर महाराष्ट्र हैं।