रायपुर। बीजेपी हाईकमान की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस है। इसी क्रम में अगस्त के पहले सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी फिर छत्तीसगढ़ आएंगे। एक महीने के अंदर दूसरी बार उनका छत्तीसगढ़ दौरा होगा। 7 अगस्त को पीएम मोदी रायगढ़ का दौरा कर सकतें हैंl केंद्र सरकार से जुड़ी परियोजनाओं का कर उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दे कि हाल ही में 5 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आए थे। उनके चुनावी सभा की चर्चा अभी राजनीति के गलियारे में खत्म भी नहीं हुई है। उनके बयानों पर आरोपों का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर फिर दोबारा पीएम के स्वागत करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीजेपी नेता तैयारी में जुटे है।