Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अघाड़ी में विवाद थमा नहीं, उद्धव ने उतार दिए 65 प्रत्याशी

मुंबई| डेस्कः महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर चल विवाद के बीच शिवसेना (यूबीटी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में उद्धव ठाकरे गुट ने 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं ठाणे सीट से राजन विचारे को टिकट दिया गया है.

इसी तरह रत्नागिरी विधानसभा से सुरेन्द्रनाथ माने को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

हालांकि उधर संजय राउत ने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी में सीटों को लेकर सहमति बन गई है.

सीएम शिंदे को टक्कर देंगे केदार दीघे

शिवसेना ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी पाचपाखाड़ी से केदार दीघे को उतारा है.

इसी तरह भिवंडी ग्रामीण सीट से महादेव घाटल और अंबरनाथ से राजेश वानखेडे को प्रत्याशी बनाया है.

इसके अलावा पार्टी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ महेश सावंत को उम्मीदवार बनाया है.

शिवसेना ने सांसद संजय राउत के भाई विधायक सुनील राउत को फिर से विक्रोली से प्रत्याशी बनाया है.

उस्मानाबाद से पार्टी के विधायक कैलास पाटिल को इस बार धाराशिव विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

उद्धव की सूची में ये नाम शामिल

चालीगाव – उन्मेश पाटिल
पाचोरा – वैशाली सूर्यवंशी
मेहकर (अजा) – सिद्धार्थ खरात
बालापूर – नितिन देशमुख
अकोला पूर्व – गोपाल दातकर
वाशिम (अजा) – डॉ सिद्धार्थ देवले
बडनेरा – सुनील खराटे
रामटेक – विशाल बरबटे
वणी – संजय देरकर
लोहा – एकनाथ पवार
कलमनुरी – डॉ संतोष टारफे
परभणी – डॉ. राहुल पाटील
गंगाखेड़ – विशाल कदम
सिल्लोड – सुरेश बनकर
कन्नड – उदय सिंह राजपुत
वैजापुर – दिनेश परदेशी
संभाजीनगर मध्य – किशनचंद तनवाणी
संभाजीनगर प. (अजा) – राजू शिंदे
नांदगांव – गणेश धात्रक
मालेगांव बाह्य – अद्वय हिरे
निफाड – अनिल कदम
नासिक मध्य – वसंत गीते
नासिक पश्चिम – सुधाकर बड़गुजर
पालघर (अज) – जयेंद्र दुबला
बोईसर (अजा) – डॉ विश्वास वलवी

The post अघाड़ी में विवाद थमा नहीं, उद्धव ने उतार दिए 65 प्रत्याशी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/controversy-in-aghadi-did-not-stop-uddhav-fielded-65-candidates-20241023/