टीआरपी डेस्क
बस्तर संभाग का प्रवेश द्वार कहलाने वाले कांकेर जिला मुख्यालय पुलिस ने मिशन सिक्योर सिटी के तहत तलाशी अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान आधी रात को कांकेर पुलिस दलबल समेत अटल आवास में सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर जांच
की। कार्रवाई के दौरान अटल आवास योजना से 12 संदिग्धों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में 150 से अधिक जवानों ने किया। जानकारी के मुताबिक अटल आवास कांकेर में लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना और वहां बिना आबंटन के कुछ लोगों संदिग्ध रूप से के रहने की सूचना पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा रात्रि 3:00 बजे अटल आवास कांकेर में धावा बोला पुलिस द्वारा करीब 4 घंटे तक लगातार एक-एक मकानों में लोगों से पूछताछ की गई एवं मकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम ने चार घंटे तक 96 मकानों की तलाशी लेकर इन मकानों में निवास कर रहे लोगों की जानकारी हासिल की है। इस दौरान ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया जो दूसरे प्रदेशों के थे और बिना मकान आवंटन के मकानों में कब्जा कर अनधिकृत रूप से रह रहे थे जिसकी सुचना भी ठाणे में नहीं दी गई थी।