रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है. राज्य शासन ने प्रकाश सिंह राजपूत का तबादला करते हुए नगर निगम अंबिकापुर के आयुक्त के पद पर पदस्थ किया है। जबकि पोषण चंद्राकर बीज निगम के प्रबंध संचालक पर नियुक्ति मिली है। देवेन्द्र भारद्धाज विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं नियंत्रक नापतौल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही विमला नवरिया को मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।