रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले मई में पप्पू ढिल्लन सहित, नितेश पुरोहित, अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने उनकी रिमांड 4 दिन बढ़ा दी है। अब वे सभी 19 मई तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। यहां तक की जमानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के 12 वकील जमानत के लिए रायपुर पहुंचे थे,लेकिन वह भी राहत नहीं दिला पाए।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी अनवर ढेबर के बाद अब दो और लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसमें नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लों का नाम शामिल था, फिर आबकारी विभाग के सबसे बड़े अधिकारी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।