शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा के अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में कक्षा 8 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है। मामला जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत का है।
13 साल का मुकेश तिर्की बालक हॉस्टल में रहकर पिछले दो सालों से पढ़ाई कर रहा था। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने दो सदस्यीय जांच दल गठित किया है। दरिमा के प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में मुकेश तिर्की उम्र 13 वर्ष सीतापुर थाना के अंतर्गत बिशनपुर गांव का छात्र था, जो बालक हॉस्टल में रहकर पिछले दो सालों से पढ़ाई कर रहा था। इधर परिजनों ने बच्चों की मौत के बाद न्याय की गुहार लगाई है।
सहायक आयुक्त बताया कि पथरी की शिकायत की जानकारी मिली है जिसकी वजह से छात्र काफी परेशान था। फिर भी इस मामले की जांच दो सदस्यीय टीम के द्वारा की जाएगी। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।