बीपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में सिक्योरिटी को देखते हुए लगाए गए हाई टेक कैमरा,अब हो जाइए सावधान क्योंकि ऊपर वाला सब देख रहा है और आप कैमरे के निगरानी में हैं।पुलिस प्रशासन के द्वारा दुर्घटनाओं व अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण रखने के लिए मिशन सिक्योर के तहत 17 प्रमुख जगहों में दो कैटेगरी के 61 हाईटेक कैमरा लगाए गए हैं। हाई टेक सिक्योरिटी कैमरा लगने से जिले में हो रहे अपराधों को रोकने और डिटेक्ट करने में काफी मदद मिलेगी।
जिसका शुभारंभ बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा और मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ,राज आयोग के सदस्य, अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ की गई। सीसीटीवी कैमरे से जिले के चौक चौराहे इलाके में होने वाले घटनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सकेगी और पुलिस को इससे वारदातों में नकेल कसने में काफी मदद मिलेगी।
आईजी ने इस पहल की काफी सराहना की और कहा की कैमरा लगने से पुलिस को घटनाओं में नियंत्रण रखने के लिए काफ़ी हद तक सहायता मिलेगी, लोगों को धीरे धीरे पता चलेगा की जिले के चौक चौराहे में कैमरा लगाए गए हैं इससे असामाजिक तत्व और घटनाओं में भी कमी देखी जायेगी। छत्तीसगढ़ हेड हेमंत वर्मा ने बताया कि सीपी प्लस वर्ल्ड क्लास सर्वेलेंस कैमरा है, जो कि फुल एचडी और नंबर पर रिकॉर्डिंग के साथ नों नंबर प्लेट डिडक्शन , नों हेलमेट डिडक्शन,पैसेंजर फेस डिटेक्शन कार कलर डिडक्शन , नों नंबर प्लेट फिल्टर, डेट और टाइम के साथ रिकॉर्डिंग लगता है।
छत्तीसगढ़ की पापुलेशन और ट्रैफिक को देखते हुए सभी डिस्ट्रिक्ट में कैमरे लगाना बहुत ही आवश्यक हो गई है। जिससे कि पब्लिक की सुरक्षा एस्पेशली वूमेन और चिल्ड्रन की सेफ्टी हो पाए और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी लोग कैमरे लगवाए ताकि अपराध रोकने में मदद हो सके…