नई दिल्ली | डेस्क:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत नहीं मिल पाई है. उनकी न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
केजरीवाल के अलावा विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत भी तीन जुलाई तक के लिए बढ़ाई गई है.
दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर बुधवार को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिेये सुनवाई हुई.
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, “हमने अदालत से कहा कि इस बात के पुख़्ता सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने पीएमएलए का उल्लंघन किया है. इसमें केवल सरकारी गवाह ही नहीं बल्कि गवाह के बयान और अन्य सबूत हैं.”
ईडी की ओर से अदालत में कहा गया कि गोवा चुनाव के लिए विनोद चौहान को बीआरएस नेता के. कविता के पीए से अभिषेक बोइनपल्ली के मार्फ़त 25 करोड़ रुपये मिले थे.
मार्च में केजरीवाल की गिरफ़्तारी के समय ई़डी ने कहा था कि केजरीवाल शराब घोटाला मामले में मुख्य ‘षड्यंत्रकर्ता’ हैं.
ईडी ने केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं.
हालांकि इस आरोप पर केजरीवाल के वकील गुप्ता ने कहा था कि इसका जवाब ईडी से ही पूछना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल को आम चुनावों से ठीक पहले गिरफ़्तार किया गया था.
हालांकि चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मई में केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दे दी थी. लेकिन इसके बाद उन्हें जून के पहले सप्ताह में समर्पण करना पड़ा था.
The post अरविंद केजरीवाल की हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.