विधान सभा चुनाव के मददेनजर रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने चेकिंग अभियान चलाया। पेड्रा मरवाही मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग दौरान के दौरान बिलासपुर से रतनपुर होकर मरवाही जा रही पुष्पराज बस को रोका गया। चेकिग दौरान बस केबिन में सफेद बोरी को खोलकर देखा गया।
पूछताछ के दौरान लोगों ने बोरी तो पहचानने से इंकार कर दिया। साडी के झाल को बस से उतारा गया। कुल 200 नग साडी बरामद किया गया। बरामद साड़ी की कीमत करीब एक लाख रूपयों से अधिक है।