टीआरपी डेस्क
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदयराम अवतार ध्रुव , चौकी प्रभारी चेतन चन्द्राकर के मार्ग दर्शन में चिचोला पुलिस स्टॉप द्वारा गस्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी जयराम कुमार दुबे पिता स्व0 केशव प्रसाद दुबे उम्र 45 साल साकिन एल0आई0जी0 186 तिलक नगर जनता कॉलोनी गुड़यारी रायपुर थाना गुड़यारी जिला रायपुर(छ0ग0) को अवैध रूप से वाहन इग्नीस कार क्रमांक- सीजी 04 एन0के0 5818 में भारी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़ा।
आरोपी से (01.) 04 बाटल देशी दारू मिठी साैंप प्रत्येक बाटल मे 750 एम.एल. कुल मात्रा 03 बल्क लीटर कीमती 1,160/- रूपये, (02.) 02 बाटल ओल्ड मंक एक्सएक्सएक्स रंभ प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बलक लीटर कीमती 1,140/-रूपये (03.) 04 बाटल इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल मे 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,000/- रूपये (04.) 04 बाटल स्टेरलिंग रिजर्व बी.7 व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,720/- रूपये (05.) वाहन इग्नीस कार क्रं. सी.जी. 04 एन.के. 5818 मय आर0सी0 बुक के कीमती 5,00,000/- रूपये कुल शराब की मात्रा- 13 लीटर शराब की किमती- 9280/-रू0 एवं जुमला किमती- 509280/-रू0 को जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा जप्त वाहन के पिछे भाग कांच में जय सियाराम सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ भा.ज.पा. छ.ग. लिखा हुआ है जो कार्यवाही के दौरान अपना राजनैतिक एवं अधिकारियों का जान पहचान होने का धौंस दिखाकर देख लेने की धमकी दे रहे थे। जो आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 391/2022 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आरक्षक 913 हेमन्त सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।