कमलेश हिरा@पंखाजूर। असीम राय हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है। जबकि मुख्य शूटर फरार है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हत्या की सुपारी दी गई थी
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में और भी बड़े खुलासा कर सकते है. दोपहर 3 बजे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.फिलहाल 2 कांग्रेस नेता सहित पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. राजनीतिक साजिश के चलते सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई है.
बता दे कि छत्तीसगढ़ में कांकेर के पखांजूर के बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने SIT टीम कर रही थी. SIT टीम के गठन से पहले पुलिस ने शक जताया था कि रंजिश के चलते बीजेपी नेता असीम राय की हत्या हुई है।
बता दे कि बीते 7 जनवरी को शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आनन-फानन में नेता को अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद अब प्रदेश में असीम राय की हत्या पर पूरे प्रदेश में उबाल देखने को मिल रहा है.